Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाल पूछना और बताना छोड़ दिया हमने उस तरफ आना-जाना छ

हाल पूछना और बताना छोड़ दिया
हमने उस तरफ आना-जाना छोड़ दिया|।

जब पता चला लोग दिल नही दिमाग से सोचते है
बस तब ही से ये दिल लगाना छोड़ दिया।

जब छोटे थे,हर रंग में खुद को ढूंढते थे
अब तो हमनें सफेद-काला भी छोड़ दिया।

जब महसूस हुआ कि,पतंगें जल जाते है
हमने तो चराग़ जलाना छोड़ दिया।

वो लोग हमें क्या वफ़ा सिखलाते है
जिन लोगो ने अपने ख़ुदा को छोड़ दिया।

वो शायद यहाँ रहने के लायक था भी नही
जिस परिंदे ने ये आशियाना छोड़ दिया।

मैं कुछ लोग भी वक़्त की तरह निकले
खुद चल पड़े और हमको यहाँ छोड़ दिया। हाल पूछना और बताना छोड़ दिया
हमने उस तरफ आना-जाना छोड़ दिया|।

जब पता चला लोग दिल नही दिमाग से सोचते है
बस तब ही से ये दिल लगाना छोड़ दिया।

जब छोटे थे,हर रंग में खुद को ढूंढते थे
अब तो हमनें सफेद-काला भी छोड़ दिया।
हाल पूछना और बताना छोड़ दिया
हमने उस तरफ आना-जाना छोड़ दिया|।

जब पता चला लोग दिल नही दिमाग से सोचते है
बस तब ही से ये दिल लगाना छोड़ दिया।

जब छोटे थे,हर रंग में खुद को ढूंढते थे
अब तो हमनें सफेद-काला भी छोड़ दिया।

जब महसूस हुआ कि,पतंगें जल जाते है
हमने तो चराग़ जलाना छोड़ दिया।

वो लोग हमें क्या वफ़ा सिखलाते है
जिन लोगो ने अपने ख़ुदा को छोड़ दिया।

वो शायद यहाँ रहने के लायक था भी नही
जिस परिंदे ने ये आशियाना छोड़ दिया।

मैं कुछ लोग भी वक़्त की तरह निकले
खुद चल पड़े और हमको यहाँ छोड़ दिया। हाल पूछना और बताना छोड़ दिया
हमने उस तरफ आना-जाना छोड़ दिया|।

जब पता चला लोग दिल नही दिमाग से सोचते है
बस तब ही से ये दिल लगाना छोड़ दिया।

जब छोटे थे,हर रंग में खुद को ढूंढते थे
अब तो हमनें सफेद-काला भी छोड़ दिया।