Nojoto: Largest Storytelling Platform

लौट आओ अब तो अकेलेपन का बोझ उठाया नहीं जाता दिल स

लौट आओ अब तो
अकेलेपन का बोझ उठाया नहीं जाता 
दिल सवाल हजारों करता है 
झूठें दिलासों से अब समझाया नहीं जाता
गलतफहमीं को तुम बेवफाई का नाम ना दो
दिवानें है ये हमसें सहा नहीं जाता
हाँ लग गई है हमको आदत अब तुम्हारी
लंबी बहुत है जिन्दगी अकेला रहा नहीं जाता 
रोए है हम भी रातों को 
दिन में हमें भी कहीं  चैन नहीं आता
तुम भूल कैसे गए हमारी उस आदत को
हम प्यार करतें है पर कहना नहीं आता। #love #nojotohindi #humsafar #galtfahmi #ishq
लौट आओ अब तो
अकेलेपन का बोझ उठाया नहीं जाता 
दिल सवाल हजारों करता है 
झूठें दिलासों से अब समझाया नहीं जाता
गलतफहमीं को तुम बेवफाई का नाम ना दो
दिवानें है ये हमसें सहा नहीं जाता
हाँ लग गई है हमको आदत अब तुम्हारी
लंबी बहुत है जिन्दगी अकेला रहा नहीं जाता 
रोए है हम भी रातों को 
दिन में हमें भी कहीं  चैन नहीं आता
तुम भूल कैसे गए हमारी उस आदत को
हम प्यार करतें है पर कहना नहीं आता। #love #nojotohindi #humsafar #galtfahmi #ishq