लौट आओ अब तो अकेलेपन का बोझ उठाया नहीं जाता दिल सवाल हजारों करता है झूठें दिलासों से अब समझाया नहीं जाता गलतफहमीं को तुम बेवफाई का नाम ना दो दिवानें है ये हमसें सहा नहीं जाता हाँ लग गई है हमको आदत अब तुम्हारी लंबी बहुत है जिन्दगी अकेला रहा नहीं जाता रोए है हम भी रातों को दिन में हमें भी कहीं चैन नहीं आता तुम भूल कैसे गए हमारी उस आदत को हम प्यार करतें है पर कहना नहीं आता। #love #nojotohindi #humsafar #galtfahmi #ishq