White आईना सामने आया तो बुरा मान गए दाग चेहरे का दिखाया तो बुरा मान गए उनको उनसे जो मिलाया तो बुरा मान गए वाकया सच का सुनाया तो बुरा मान गए वो तो कीचड़ है और हम हैं कमल कीचड़ के जब ये अहसास कराया तो बुरा मान गए सोच में गंदगी थी हमने समझ के अपना यार उसको जो हटाया तो बुरा मान गए वो ॳॅंधेरे को बता सच रहे थे इस कारण हमने दीपक को जलाया तो बुरा मान गए झूठ बेसाख्ता फैला रहे थे वो हमने पाठ सच का जो पढ़ाया तो बुरा मान गए राज ने असलियत के पक्ष में जरा सा ही अपने होठों को हिलाया तो बुरा मान गए ©Vishnu Hallu #Sad_Status status sad sad quotes about life and pain sad status sad song sad status