माँ आज भी फ़िकर करती है साथ नही रहती वो मेरे मगर दूर से ही कहती है "रखना ख्याल हमेशा बेटा समय से खा लेना और सो जाना" जरा सी सर्दी हो जाए तो दूर बैठे ही सारे नुस्खे बता देती है माँ आज भी फ़िकर करती है कहा था न अच्छे से रहना अपना ख्याल रखना अक्सर डांट भी लगा देती है बचपना नही रहा अब तुममें मैं भी पास नही हूँ अक्सर माँ समझाया करती है आँखे भर कर कभी कभी वो मुझसे बाते करती है माँ आज भी फ़िकर करती है.. #माँ बड़े हो जाने पर हम अक्सर बाहर रहते है और माँ घर पर लेकिन माँ से बात करने पर माँ हमेशा फ़िकर करती है..... माँ के लिए कुछ पंक्तियां.... माँ आज भी फ़िकर करती है साथ नही रहती वो मेरे मगर दूर से ही कहती है "रखना ख्याल हमेशा बेटा समय से खा लेना और सो जाना"