Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो साथ मे बैठे हम दोनों तो हम दोनों भी गीत बने मैं

जो साथ मे बैठे हम दोनों
तो हम दोनों भी गीत बने
मैं शैलेन्द्र का बोल बनूं
तू बर्मन का संगीत बने

मैं बन के कविता जान तुम्हारे होंठों पर थर्राउंगा
सुर, लय और ताल के संग, तुम दिल को मेरे धड़काना
मैं गीत तुम्हारे नाम का लिख, कागज़ पर तुम्हे पुकारूंगा
तुम पढ़ कर मेरा गीत प्रिये, कंठ से गीत वही गाना

आँखों मे खोकर, गा-गा कर
ये उम्र गुजरती जाएगी
ये गीत भी बढ़ते जाएंगे
और प्रीत भी बढ़ती जाएगी

©Manaswin_Manu #nojotohindi
#hum_dono
#artist_love
#Dedicated
#Manaswin_Manu
जो साथ मे बैठे हम दोनों
तो हम दोनों भी गीत बने
मैं शैलेन्द्र का बोल बनूं
तू बर्मन का संगीत बने

मैं बन के कविता जान तुम्हारे होंठों पर थर्राउंगा
सुर, लय और ताल के संग, तुम दिल को मेरे धड़काना
मैं गीत तुम्हारे नाम का लिख, कागज़ पर तुम्हे पुकारूंगा
तुम पढ़ कर मेरा गीत प्रिये, कंठ से गीत वही गाना

आँखों मे खोकर, गा-गा कर
ये उम्र गुजरती जाएगी
ये गीत भी बढ़ते जाएंगे
और प्रीत भी बढ़ती जाएगी

©Manaswin_Manu #nojotohindi
#hum_dono
#artist_love
#Dedicated
#Manaswin_Manu