Nojoto: Largest Storytelling Platform

शब्द गुजारिश करते हैं , उसे लिखने की इन्हे क्या पत

 शब्द गुजारिश करते हैं , उसे लिखने की
इन्हे क्या पता , यह इनके बस की बात नहीं
अमावस का चांद है वो , दिख जाए ऐसी रात नहीं
और मैं अंधेरा उस रात की , जो उसके हर तरफ कहीं"

वह सर्द हवा सा मेरा हैं , मैं बारिश की झंकार कोई
कितना दूर है वह रहता है ,  फिर भी अंतर ना यार कोई
गम के आंसू खुशी में यूं ही , हां तब्दील हो जाते हैं
 शब्द गुजारिश करते हैं , उसे लिखने की
इन्हे क्या पता , यह इनके बस की बात नहीं
अमावस का चांद है वो , दिख जाए ऐसी रात नहीं
और मैं अंधेरा उस रात की , जो उसके हर तरफ कहीं"

वह सर्द हवा सा मेरा हैं , मैं बारिश की झंकार कोई
कितना दूर है वह रहता है ,  फिर भी अंतर ना यार कोई
गम के आंसू खुशी में यूं ही , हां तब्दील हो जाते हैं