##सरकारी तोंता## ############ ये सरकारी तोंता उसी का है होता, जिसकी केंद्र में सरकार है होता! विपक्षियों से अपनी दुश्मनी साधने का, ये सबसे बड़ा अचूक हथियार है होता!! जब तक कोई भी भ्रस्ट राजनीतिज्ञ केंन्द्र के सरकार के साथ है होता, चाहे वह कितनी भी काली कमाई और काली करतूत क्यों न कर ले, इस पालतू तोता के हांथों से , वह हमेशा बाहर ही है होता!! तोता आँख बंदकर तबतक है सोता, जबतक कि वह सरकार से बाहर नहीं होता!! --Tr राजेश कुमार एक व्यंगात्मक कविता#सरकारी तोंता#