Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे किसी की याद बेहिसाब आई ऐसा लगा जैसे फिर से चा

मुझे किसी की याद बेहिसाब आई
ऐसा लगा जैसे फिर से चांदनी रात आई

पलटकर देखा तो कुछ न मिला मुझे
ना वो लम्हा ना फिर वो सुहानी रात आई

क्यों होने लगी बेचैन ये निगाहें बस एक एहसास से
ऐसा लगा जैसे अपने मिलन की रात आई

बस चंद मुलाकात के बाद बिछड़ गया था मुझसे
फिर भी दिल में उसी का ख्याल बेहिसाब आई

भीग रहे थे बदन मेरे रात में ओस की बूंदों से
ऐसा लगा जैसे उसकी आंसुओं की धार लिबास में छलक आई

कैसे हो जाते ओझल उसके ख़्वाबों की दुनियां से
उसी ख्वाब से तो चल रही है मेरी जिंदगी से लड़ाई

उसकी राह तकते बीत रही है अब जिंदगी हमारी,
सुकून है यादों में उसकी, ना हो कभी उसकी यादों से मेरी जुदाई....

©Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ
  #khayal #ishq_gumm_hai  #yaadein😔 #sad_feeling #ehsaas✍🏻 #alone #intzaar🍁

#khayal #ishq_gumm_hai yaadein😔 #sad_feeling ehsaas✍🏻 #alone intzaar🍁 #Poetry

1,300 Views