Nojoto: Largest Storytelling Platform

आओ घूमते हैं उत्तर (काशी–I) अच्छा सुनो आज मैं काशी

आओ घूमते हैं उत्तर
(काशी–I)
अच्छा सुनो आज मैं काशी की बात बताता हूं,
शहरों में सबसे प्राचीन काशी में तुम्हें घूमाता हूं।
जहां के कण–कण में त्रिनेत्र महादेव का आशीर्वाद है,
घूम कर देखो यहां की गलियां जो कराता भुलभुलैया याद है।
यूं ही काशी को घाटों का शहर है कहा जाता,
घूम लो यहां घाट अगर तो चारों तीर्थ यहीं हो जाता।
और काशी में बाबा विश्वनाथ की महिमा तो सुनी होगी,
दिल से झुका लो सर अगर तो फिर हर मन्नत पूरी होगी।
चौराहों पर बैठ कर सब देते अपने–अपने राय है,
मर्ज कोई हो पर दवा बस एक कुल्हड़ वाली चाय है। It's part 1 next parts will be out soon....
Stay tuned 😉
#anmols 
#originals #theoriginals 
#kashi #banarasi_writes #banaras #banarasi_ishq #banarasiya
आओ घूमते हैं उत्तर
(काशी–I)
अच्छा सुनो आज मैं काशी की बात बताता हूं,
शहरों में सबसे प्राचीन काशी में तुम्हें घूमाता हूं।
जहां के कण–कण में त्रिनेत्र महादेव का आशीर्वाद है,
घूम कर देखो यहां की गलियां जो कराता भुलभुलैया याद है।
यूं ही काशी को घाटों का शहर है कहा जाता,
घूम लो यहां घाट अगर तो चारों तीर्थ यहीं हो जाता।
और काशी में बाबा विश्वनाथ की महिमा तो सुनी होगी,
दिल से झुका लो सर अगर तो फिर हर मन्नत पूरी होगी।
चौराहों पर बैठ कर सब देते अपने–अपने राय है,
मर्ज कोई हो पर दवा बस एक कुल्हड़ वाली चाय है। It's part 1 next parts will be out soon....
Stay tuned 😉
#anmols 
#originals #theoriginals 
#kashi #banarasi_writes #banaras #banarasi_ishq #banarasiya

It's part 1 next parts will be out soon.... Stay tuned 😉 #anmols #originals #theoriginals #kashi #banarasi_writes #Banaras #banarasi_ishq #banarasiya