Nojoto: Largest Storytelling Platform

नजरों के मिलने पर अब प्यार का एहसास नही तुम पास मे

नजरों के मिलने पर अब प्यार का एहसास नही
तुम पास मे बैठी हो,मगर बताने को कोई बात नही
ये कैसे फ़ासले है, जो हम दोनो को रास नही
मोहब्बत अब भी है पर एक - दूसरे से कोई आस नही

तुम मेरा वजूद हो,और तुमसे ही मेरा राबता है
तुम ही मेरे दरमियाँ हो, फिर भी कितना बड़ा फासला है
वो पल बड़ा हसीन था,जो अब मेरे लिए हादसा है
तुम्हारी यादे कितनी ताजा है, ये बस मेरा वक्त जानता है।

©kuch khyaal #KhaamoshAwaaz 
#darkside #Nojoto
नजरों के मिलने पर अब प्यार का एहसास नही
तुम पास मे बैठी हो,मगर बताने को कोई बात नही
ये कैसे फ़ासले है, जो हम दोनो को रास नही
मोहब्बत अब भी है पर एक - दूसरे से कोई आस नही

तुम मेरा वजूद हो,और तुमसे ही मेरा राबता है
तुम ही मेरे दरमियाँ हो, फिर भी कितना बड़ा फासला है
वो पल बड़ा हसीन था,जो अब मेरे लिए हादसा है
तुम्हारी यादे कितनी ताजा है, ये बस मेरा वक्त जानता है।

©kuch khyaal #KhaamoshAwaaz 
#darkside #Nojoto
vijaymehta8462

kuch khyaal

New Creator