नजरों के मिलने पर अब प्यार का एहसास नही तुम पास मे बैठी हो,मगर बताने को कोई बात नही ये कैसे फ़ासले है, जो हम दोनो को रास नही मोहब्बत अब भी है पर एक - दूसरे से कोई आस नही तुम मेरा वजूद हो,और तुमसे ही मेरा राबता है तुम ही मेरे दरमियाँ हो, फिर भी कितना बड़ा फासला है वो पल बड़ा हसीन था,जो अब मेरे लिए हादसा है तुम्हारी यादे कितनी ताजा है, ये बस मेरा वक्त जानता है। ©kuch khyaal #KhaamoshAwaaz #darkside #Nojoto