Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारे लिए ये दिल बहाता, ख़्वाहिशों का झरना है..!

तुम्हारे लिए ये दिल बहाता,
ख़्वाहिशों का झरना है..!

ज़िन्दगी है जान-ए-मन तू,
बाँहों में तुझे भरना है..!

महफ़िल की महक चहक तू,
क्यों मोहब्बत से मुकरना है..!

शोर मचा है दिल की दहलीज़ पे,
इश्क़ की राह से गुज़रना है..!

चाहतों की चंचल चाँदनी,
उजागर प्रेम को करना है..!

एक दूजे के संग रहे हम,
संग सातो जन्म सँवरना है..!

©SHIVA KANT(Shayar)
  #samay #jharna