मोहब्बत गर सच्ची होगी तो राह की हर हाइल को पार करके मिल जाएगी, गर ना मिलनी होगी किस्मत में तो किसी ना किसी बहाने से दूर हो जाएगी। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "हाइल" "haa.il" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है रुकावट, बाधा एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है obstacle, intervening. अब तक आप अपनी रचनाओं में रुकावट शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द हाइल का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- इस जानिब हम उस जानिब तुम बीच में हाइल एक अलाव कब तक हम तुम अपने अपने ख़्वाबों को झुलसाएँगे