Nojoto: Largest Storytelling Platform

गर्मी बरसाता है मगर वो ठंडी हवाओं वाला जून हो गया

गर्मी बरसाता है मगर वो ठंडी हवाओं वाला जून हो गया 
वो चाँद दिखता सबको मगर मुझ अकेले का वो मून हो गया 
यूं मिलना तो उससे कभी कभार होता है 
हर पल याद में उसकी खोना मेरे लिए बहार होता है 
सच्चा इश्क़ ही मेरा सबसे बड़ा जुनून हो गया
प्यार उसका मेरे लिए काली घटाओं वाला बादल है अगर 
तो मेरा प्यार भी उसके लिए गहरा है सागर 
मिलना हमारा ही हमारे लिए मानसून हो गया #height #june2020 #feelings
गर्मी बरसाता है मगर वो ठंडी हवाओं वाला जून हो गया 
वो चाँद दिखता सबको मगर मुझ अकेले का वो मून हो गया 
यूं मिलना तो उससे कभी कभार होता है 
हर पल याद में उसकी खोना मेरे लिए बहार होता है 
सच्चा इश्क़ ही मेरा सबसे बड़ा जुनून हो गया
प्यार उसका मेरे लिए काली घटाओं वाला बादल है अगर 
तो मेरा प्यार भी उसके लिए गहरा है सागर 
मिलना हमारा ही हमारे लिए मानसून हो गया #height #june2020 #feelings