वक्त कभी पूरी तरह किसी का नहीं होता, इंसान, कभी खुशी तो कभी गम में रात भर नहीं सोता। सब कुछ हासिल करने की चाहत है जीवन में, मगर इस दौरान इंसान कभी इंसान का नहीं होता। #दिलसेकलमतक . . . ✍️ ©RohitRaj #वक्त