मेरी लाडली जब कपड़े पहनकर आई मैंने उसको खूब डांट लगाई। मत पहना करो ऐसे-वैसे कपड़े जो तन की न ले सुधि बल्कि ले अंगड़ाई। वो बोली पापा ये आज का फैशन है Don't worry I will try again. मैं बोला पिता हूं तेरा यूं न कर मुझसे लड़ाई। फिर बोली बुड्ढे हो गए मेरे बाप, बुढ़ापे में बुद्धि शठि आई। आज की संतति ऐसी आई, शर्म-हया सब बेच खाई। जग तो मेरी करे हंसाई, कहे ऐसी शिक्षा न दो भाई। vipin'श्रीdaas' #लाडली #बिटिया #बाप_हो_तो_आइसा #Life❤ #Happy