Nojoto: Largest Storytelling Platform

दब जाते हैं ख्यालों का एक गांव बचपन की कहावत किस्स

दब जाते हैं ख्यालों का एक गांव
बचपन की कहावत किस्से कहानी 
नानी अम्माँ की चावल की रोटी
दादी माँ का वो बटुआ सा दुलार
पगडण्डियाँ पर चलने का रफ्तार
गोबर के थेपले मिट्टी के निपाई
खो गया कहीं माई का उच्चारण
सिमट गया है पत्रों का आवरण
बैलों की घंटी बछड़े की शैतानी
कब लौटेंगे अपने बस्ती मे 
तरसती निगाहों की हस्ती मे

©Rumaisa
  #Malgudi #gaon #village #nanimaa #dadimaa #pagdandi