Nojoto: Largest Storytelling Platform

तनिक धीरज धरो बबुआ तुमरी ऐठन छुड़ायेगें हसी

तनिक धीरज धरो बबुआ तुमरी ऐठन छुड़ायेगें
       हसीँ में भी तुम रोओगे
       की हम एईसन रूलायेगें।। 

तुमरी जिनगी का सबसे बड़ा सौगात हम देगें 
         हमें तुम भूल न पाओ
         कि ऐईसन याद हम देगें।। 

बखत पे ही, बखत का, बखत  से  चोट उ देगें
      कि तुम जीते ही वाला होगे
       उसी बखत मात हम  देगें।। 

गलती करते माफ कर देते 
   तुम त गुनाह कर गए बे, 
   हमरी महबूबा से ही-
प्यार का इजहार कर गए बे, 

अब हम फिराक में हैं तुम्हरी - ऐ बबुआ 
     दुकान कब तक बचाओगे। 
      साले जिस दिन धराऐ—
डाक्टर नहीं दर्जी दिखाओगे।। #desirevenge#desipyar#love#bihar#rowdy#dabang
तनिक धीरज धरो बबुआ तुमरी ऐठन छुड़ायेगें
       हसीँ में भी तुम रोओगे
       की हम एईसन रूलायेगें।। 

तुमरी जिनगी का सबसे बड़ा सौगात हम देगें 
         हमें तुम भूल न पाओ
         कि ऐईसन याद हम देगें।। 

बखत पे ही, बखत का, बखत  से  चोट उ देगें
      कि तुम जीते ही वाला होगे
       उसी बखत मात हम  देगें।। 

गलती करते माफ कर देते 
   तुम त गुनाह कर गए बे, 
   हमरी महबूबा से ही-
प्यार का इजहार कर गए बे, 

अब हम फिराक में हैं तुम्हरी - ऐ बबुआ 
     दुकान कब तक बचाओगे। 
      साले जिस दिन धराऐ—
डाक्टर नहीं दर्जी दिखाओगे।। #desirevenge#desipyar#love#bihar#rowdy#dabang