Nojoto: Largest Storytelling Platform

‌‌मनकबत हज़रत हाजी अमानुल्लाह शाह उर्श

‌‌मनकबत
  हज़रत हाजी अमानुल्लाह शाह 
        उर्श पाक 8/3/2020
हजूरी दरगाह

हो करम की इक नज़र हाजी अमानुल्लाह शाह
ज़िन्दगी जाए संवर हाजी अमानुल्लाह शाह

आऊं में दर पर अगर हाजी अमानुल्लाह शाह
छोड़ कर जाऊं ना दर हाजी अमानुल्लाह शाह

तेरे दर पे रहमतों की हर घड़ी बरसात है
कितना प्यारा है नगर हाजी अमानुल्लाह शाह

फस गई है मेरी कश्ती मौजे तूफ़ान में हुज़ूर
आऊ लेने को खबर हाजी अमानुल्लाह शाह

रंजो गम का नाम कैसे लब पे होगा दोस्तो 
लब पे है शामों सहर हाजी अमानुल्लाह शाह

मुस तुफा की अाल का देता हूं तुम को वास्ता
फ़ैज़ रखना ता उमर  हाजी अमानुल्लाह शाह

दिल की दुनिया ही बदल जाए गी तुम जो दाल दो
इक नज़र इस्हाक पर हाजी अमानुल्लाह शाह

मोहम्मद इस्हाक रिज़्वी नजम
‌‌मनकबत
  हज़रत हाजी अमानुल्लाह शाह 
        उर्श पाक 8/3/2020
हजूरी दरगाह

हो करम की इक नज़र हाजी अमानुल्लाह शाह
ज़िन्दगी जाए संवर हाजी अमानुल्लाह शाह

आऊं में दर पर अगर हाजी अमानुल्लाह शाह
छोड़ कर जाऊं ना दर हाजी अमानुल्लाह शाह

तेरे दर पे रहमतों की हर घड़ी बरसात है
कितना प्यारा है नगर हाजी अमानुल्लाह शाह

फस गई है मेरी कश्ती मौजे तूफ़ान में हुज़ूर
आऊ लेने को खबर हाजी अमानुल्लाह शाह

रंजो गम का नाम कैसे लब पे होगा दोस्तो 
लब पे है शामों सहर हाजी अमानुल्लाह शाह

मुस तुफा की अाल का देता हूं तुम को वास्ता
फ़ैज़ रखना ता उमर  हाजी अमानुल्लाह शाह

दिल की दुनिया ही बदल जाए गी तुम जो दाल दो
इक नज़र इस्हाक पर हाजी अमानुल्लाह शाह

मोहम्मद इस्हाक रिज़्वी नजम