याद है मुझको तूने कहा था याद है मुझको तूने कहा था कि मैं आऊंगा आज भी तेरा इंतजार करती हूं। तेरा वादा, वादा ही रह गया । कितने दिन बीत गए पर तू आया ही नहीं ,फिर भी मैं तेरी राह देखती हूं। सायद तुझे याद आ जाए,तू दौड़ा चला आए। #Hindinews #nojoto #shayari #poem #thought