Nojoto: Largest Storytelling Platform

भूल जो हर बार हम करते रहेंगे, बाद फिर

भूल  जो  हर  बार   हम   करते    रहेंगे,
बाद  फिर  तो  हाँथ  हम  मलते    रहेंगे,

हुस्न  की  इतनी   गुलामी    जो    करेंगे,
उम्र   भर  तो   हैं    मरे    मरते     रहेगें,

रास्ता  ये   अब   नई   पहचान   का  है,
सो  जिधर   होकर   चले   चलते   रहेंगे,

इन  निगाहों  से   मिलाओ  बस  निगाहें,
फासले  तो  खुद   ब   खुद  घटते  रहेंगे,

सच नहीं की शौक अब कुछ भी नहीं  है,
हम   गरीबी    में    पले    पलते    रहेंगे,

©Kanhaiya Chaudhary #nojoto2020 #kalakaariyan #shyari
भूल  जो  हर  बार   हम   करते    रहेंगे,
बाद  फिर  तो  हाँथ  हम  मलते    रहेंगे,

हुस्न  की  इतनी   गुलामी    जो    करेंगे,
उम्र   भर  तो   हैं    मरे    मरते     रहेगें,

रास्ता  ये   अब   नई   पहचान   का  है,
सो  जिधर   होकर   चले   चलते   रहेंगे,

इन  निगाहों  से   मिलाओ  बस  निगाहें,
फासले  तो  खुद   ब   खुद  घटते  रहेंगे,

सच नहीं की शौक अब कुछ भी नहीं  है,
हम   गरीबी    में    पले    पलते    रहेंगे,

©Kanhaiya Chaudhary #nojoto2020 #kalakaariyan #shyari