अगर इश्क है मुझसे तो दिल-आज़ारी क्यों करता है, तू चाहता है दिल की गहराइयों से तो छुपाता क्यों है तेरा हर जुल्म-ओ-सितम हम हँसकर सह लेंगे सनम, इजहार-ए-मोहब्बत कर ले जिंदगी तेरे नाम कर देंगे हम। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "दिल-आज़ारी" "dil-aazaarii" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है सताना, कष्ट देना, दिल दुखाना एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है heart afflicting, anxiety, trouble. अब तक आप अपनी रचनाओं में दिल दुखाना शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द दिल-आज़ारी का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- मैं आख़िर आदमी हूँ कोई लग़ज़िश हो ही जाती है मगर इक वस्फ़ है मुझ में दिल-आज़ारी नहीं करता