कहते है भूल पाना बहुत आसान हैं मुद्दतों बाद भी देखा सब याद हैं वो कौन है जो कपड़ों की तरह इंसान बदलते हम तो लिबास में भी यादें जोड़ते हैं लोग खुश करने को ढूंढ ले महँगे तोहफे हमें तोहफे में आज भी वक्त पसंद है जो लोग कहते अच्छे शब्दों से क्या होता हैं अच्छे वाणी और शब्दों से दिल में बसते हैं बुरी वाणी और शब्दों से दिल से उतरते है, और जब अच्छे शब्द दिखावा मात्र होता हैं, तब हर इंसान से भरोसा उठता है कोई जो है नहीं वैसा बनने का दिखावा कैसे करता हैं... शायद आजकल लोगों को दिखावा करना पसंद है पर दिखावा करने में तो समय और दिमाग भी लगता है क्यों ना जैसे है वैसे जिया जाये हाँ थोड़ा अन्य को देख परिवर्तन सामान्य हैं पर अपने व्यवहार से अलग बनकर दिखाना कहाँ तक उचित होता हैं। ©Priya Gour ❤🌸 #7feb 3:35 #Apocalypse