Nojoto: Largest Storytelling Platform

@prabhat....D कभी सोचता हूँ कि युद्ध का अनुभव करूँ

@prabhat....D कभी सोचता हूँ कि युद्ध का अनुभव करूँ मैं 
कभी सोचता हूँ कि  मैं मृत्यु के आँचल से लिपटू 
फिर सोचता हूँ युद्ध तो आता नही 
तो सीखना मैं चाहता हूँ जैसे अभिमन्यु ने सीखा 
फिर युद्ध मैं भी करना चाहता हूँ कृष्ण सा
फिर चाह हो जाती है मेरी भीष्म जैसी मृत्यु हो
जब तक न चाहूँ मृत्यु को मैं वो हाथ बांधे हो खड़ी कोने में जैसे
फिर सत्य को में चाहता हूँ सीख लूँ युधिष्ठिर से
@prabhat....D कभी सोचता हूँ कि युद्ध का अनुभव करूँ मैं 
कभी सोचता हूँ कि  मैं मृत्यु के आँचल से लिपटू 
फिर सोचता हूँ युद्ध तो आता नही 
तो सीखना मैं चाहता हूँ जैसे अभिमन्यु ने सीखा 
फिर युद्ध मैं भी करना चाहता हूँ कृष्ण सा
फिर चाह हो जाती है मेरी भीष्म जैसी मृत्यु हो
जब तक न चाहूँ मृत्यु को मैं वो हाथ बांधे हो खड़ी कोने में जैसे
फिर सत्य को में चाहता हूँ सीख लूँ युधिष्ठिर से
pankajdubey8940

Pankaj Dubey

New Creator

कभी सोचता हूँ कि युद्ध का अनुभव करूँ मैं कभी सोचता हूँ कि मैं मृत्यु के आँचल से लिपटू फिर सोचता हूँ युद्ध तो आता नही तो सीखना मैं चाहता हूँ जैसे अभिमन्यु ने सीखा फिर युद्ध मैं भी करना चाहता हूँ कृष्ण सा फिर चाह हो जाती है मेरी भीष्म जैसी मृत्यु हो जब तक न चाहूँ मृत्यु को मैं वो हाथ बांधे हो खड़ी कोने में जैसे फिर सत्य को में चाहता हूँ सीख लूँ युधिष्ठिर से