तू ना आया तो ना सही, तेरी याद तो बहुत आती है, हर गुजरते लम्हे के साथ , अंदर ही अंदर मुझे तड़पाती है, यूं तो दावा करते हैं लोग, मेरी हर बात उन्हे समझ में आती है, दिखता नहीं है उनको टूट चुका हूं मैं, तेरी वो अदा -ए- बेवफाई रुला जाती है, तू ना आया तो ना सही , तेरी याद तो बहुत आती है।। ©Shobhit Bajpai #Yaad #Shi #rula #SAD