मेरे शिक्षक शिक्षक तो हमने हर एक को माना है क्योंकि जीवन में कहां किसी को सीखना मना है एक नई चीज किसी से सीख लूं तो मैंने उन्हें एक शिक्षक तूल्य जाना है नेक राहों में जो मुझे ले जाए सही और गलत का पहचान करना सिखाए एक शिक्षक मैंने उसे माना है निडर होकर जो जीना सिखाए प्यार भरा स्नेह जिनसे मिलता है मेरे पीड़ा जिनके दर्द बन जाए आयसे एक शिक्षक मेरे माता पिता है जिन्होंने मुझे विज्ञान की चमक बताएं एक और दो को जोड़ना सिखाएं दिमाग को जो चलाना सिखाएं नई नई जानकारी जिनसे मिलता है शिक्षक मैंने एक उन्हें माना है न लड़ाई न झगड़ा करना जिन्होंने सिखाया एक साथ समानता जिन्होंने रहना है बताया एक शिक्षक मेरे दादा दादी को मैंने माना है मैंने कई जो चीजें हैं सीखा ,सीखा और अपने में जो देखा है कितने बातें उसमें आया ,जो है मैंने एक शिक्षक दोस्त को माना शिक्षक तो हमने हर एक को माना है क्योंकि जीवन में कहा किसी को सीखना मना है एक अच्छी बात जिससे है सीखा उन्हें एक शिक्षक तुल्य मैंने जाना है #MereShikshak