क़िस्मत की भी देखो, क्या ऐयारी है। कोरोना की भय॔कर, महामारी है। हर तरह नफ्सी-नफ्सी का आलम है, ख़ौफे-अजल आज, सब पर तारी है। सुक़ूने-ज़िन्दग़ी जहाँ को, कहाँ मयस्सर ? आलमे-ज॔ग का ख़तरा , आज भारी है। अब भी वक़्त है, पुतिन तू सम्हल जा, वरना यू एस ए ,नाटो की, पूरी तैयारी है। नमस्कार लेखकों! 🌺 आज का WOTD (Word Of The Day)— भयंकर or fierce. 🌻दिए गए शब्द का अपने लेखन में प्रयोग किजिये। 🌻अपने लेखन को आप अपनी मर्ज़ी मुताबिक हिंदी या English में अभिव्यक्त कर सकते है। (Both Hindi and English are allowed.)