Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुद को खुद में कैद कर लिया मन से बैर कर लिया, पर च

खुद को खुद में कैद कर लिया मन से बैर कर लिया,
पर चीखता है जब तुझे तुझ से मिलाता है सफ़र तेरा,

कभी ज़ख्म देता है कभी मरहम बन मिल जाता है,
बड़ा पेचीदा चुना है खुदा अब  इश्क सफर तेरा,

कभी मुस्कुराती हो कभी चुप हो जाती हो अजनबी सा अब,
अजनबी सा है अब तुम खुद जानती हो तुमसे ये सफर तेरा,

कभी आंखों सा गहरा कभी मीठा होंठों सा सुन ए सनम,
पल पल रंग बदलता है खूबसूरत दुनिया का ये सफर तेरा,

कभी फूल मिले हैं कभी कांटों पे तुझे चलना पड़ा है बेवजह,
कांच सा नाजुक दिल तय कर रहा है बड़ा मुश्किल सफ़र तेरा,
                                                                         Part 3

©Alfaaz dil se #WallTexture
खुद को खुद में कैद कर लिया मन से बैर कर लिया,
पर चीखता है जब तुझे तुझ से मिलाता है सफ़र तेरा,

कभी ज़ख्म देता है कभी मरहम बन मिल जाता है,
बड़ा पेचीदा चुना है खुदा अब  इश्क सफर तेरा,

कभी मुस्कुराती हो कभी चुप हो जाती हो अजनबी सा अब,
अजनबी सा है अब तुम खुद जानती हो तुमसे ये सफर तेरा,

कभी आंखों सा गहरा कभी मीठा होंठों सा सुन ए सनम,
पल पल रंग बदलता है खूबसूरत दुनिया का ये सफर तेरा,

कभी फूल मिले हैं कभी कांटों पे तुझे चलना पड़ा है बेवजह,
कांच सा नाजुक दिल तय कर रहा है बड़ा मुश्किल सफ़र तेरा,
                                                                         Part 3

©Alfaaz dil se #WallTexture