पूरे शहर में है उसका बोलबाला जैसे सागर से निकला हो मोती काला रंग की साँवली हैं वो लड़की मगर है दिल उसका काला वो रहेगी साथ मेरे उम्र भर एक उम्र में ये भरम हमने पाला वो दूर सही ,मजबूर सही मेरी नज़रो से दूर सही एक अरसे तक उसके ख़ातिर हमने न जाने कितने रिश्तों को टाला अब तो किसी के आने पर भी नही खुलेगा हमने दिल पर लगा दिया ताला..... एक साँवली सी लड़की थी जिसके अंदर था दिल काला..... #कबीर..... ©Kabir Thakur #Woman #Black_Heart #ohkabira43