Nojoto: Largest Storytelling Platform

पूरे शहर में है उसका बोलबाला जैसे सागर से निकला हो

पूरे शहर में है उसका बोलबाला
जैसे सागर से निकला हो मोती काला

रंग की साँवली हैं वो लड़की
मगर है दिल उसका  काला

वो रहेगी साथ मेरे उम्र भर
एक उम्र में ये भरम हमने पाला

वो दूर सही ,मजबूर सही
मेरी नज़रो से दूर सही

एक अरसे तक उसके ख़ातिर हमने
न जाने कितने रिश्तों को टाला

अब तो किसी के आने पर भी नही खुलेगा
हमने दिल पर लगा दिया ताला.....

एक साँवली सी लड़की थी 
जिसके अंदर था दिल काला.....

#कबीर.....

©Kabir Thakur #Woman #Black_Heart
#ohkabira43
पूरे शहर में है उसका बोलबाला
जैसे सागर से निकला हो मोती काला

रंग की साँवली हैं वो लड़की
मगर है दिल उसका  काला

वो रहेगी साथ मेरे उम्र भर
एक उम्र में ये भरम हमने पाला

वो दूर सही ,मजबूर सही
मेरी नज़रो से दूर सही

एक अरसे तक उसके ख़ातिर हमने
न जाने कितने रिश्तों को टाला

अब तो किसी के आने पर भी नही खुलेगा
हमने दिल पर लगा दिया ताला.....

एक साँवली सी लड़की थी 
जिसके अंदर था दिल काला.....

#कबीर.....

©Kabir Thakur #Woman #Black_Heart
#ohkabira43
kabirthakur4460

Kabir Thakur

Growing Creator