अगर यहीं के हो, तो इतना "डर" कैसे मगर चोरी से घुसे हो, तो ये तुम्हारा "घर" कैसे ?? अगर तुम "अमनपसंद" हो तो इतना "गदर" कैसे ?? जिसे खुद "खाख" कर रहे हो वो तुम्हारा "शहर" कैसे ?? कल तक सिर्फ कोहरा था मेरे शहर की फ़िजा में.. आज नफरत का धुआं है तो सुहानी "सहर" (सुबह) कैसे ?? इजहार ए नाराजी करो, आइन (संविधान) की जद में.. मगर गली कूचों में, इतना मजहबी लहर कैसे ?? सिर्फ लहजा सख़्त होता, तो हम चुप भी राह लेते, मगर तुम्हारे लफ्जो में ये "जिहादी जहर" कैसे ?? सियासत से खिलाफत करो, हमें कोई गिला नहीं.. रियासत (देश) से अगर दगा होगा तो "सबर" कैसे ?? अगर यहीं के हो, तो इतना "डर" कैसे मगर चोरी से घुसे हो, तो ये तुम्हारा "घर" कैसे ?? __सत्यम सिंह #theunknownwriter2722000 #IndependenceDay #theunknownwriter2722000 #bitto #heartbroken #broken #sayri #motivation #Terirism #India #rahtindori Smileee_vijuuu💕