Nojoto: Largest Storytelling Platform

" श्वेत क्रांति 'से गांव-गांव बदल रही किसानों की त

" श्वेत क्रांति 'से गांव-गांव बदल रही किसानों की तकदीर,

 खुशहाल किसान इस लक्ष्य से प्रतिबद्ध हर श्वेत क्रांतिवीर,


 श्वेत क्रांति वीरों ने हर मौसम हर कठिनाई को 

अपने फौलादी इरादों से सुगम बनाया है,

दुर्गम राहों धुंध की चादर में भी

 खुद को संकल्पित बनाया है!

तेज बौछारों बाढ़ की त्रासदी

ने भी इनके हौसलों को बढ़ाया है!


कोरोना महामारी में प्रकृति ने सब को आजमाया है,

तब कोरोना वेरियरस बन सबने करतब दिखलाया है!

सीमा पर जवानों ने जिम्मेदारी उठाई,

तो पीड़ित जनसेवा की दवाई,

डॉक्टर वैरीयरस ने घर-घर पहुंचाई।


जब महामारी ने बंद किए कल कारखाने,

महानगर छोड़ गांव बन रहे थे अब सब के ठिकाने!

असहाय परिवारों पर पड़ रही थी आर्थिक मार

ऐसे में श्वेत क्रांति बनी किसान जन सेवा आधार

अब बारी थी श्वेत क्रांति वीरों की

डेयरी के इन सजग कर्म वीरों की

इन्होंने अपनी सेवा का लोहा मनवाया 

उन्नत पशुपालन स्वच्छ दुग्ध उत्पादन

से किसान की आजीविका  पालन करवाया!

ऐसा प्रेम  और समर्पण कहां मिलेगा


जहां पशुओं को भी गंगा' गौरी' जमुना 'के नाम से बुलाते हैं,

यह परिणाम है श्वेत क्रांति वीरों की क्रांति का,


ये जहां पर जाते हैं कुछ अपनापन  लिए हुए नए रिश्ते बनाते हैं।

चाचा, दादी, दादा, माता, बहनें, यह सब से 'आशीष' पाते हैं।

 डॉक्टर साहब, रूट ऑफिसर, इंचार्ज साहब कई नामों से लोग इन्हें बुलाते हैं।

जोश जज्बा जुनून सेवा इन्हें 'श्वेत क्रांतिवीर' बनाते हैं!!



आप सभी स्वस्थ और सुरक्षित रहें।


'आशीष कुमार पाण्डेय'

©Asheesh Pandey
  श्वेत क्रांतिवीर

श्वेत क्रांतिवीर #कविता

110 Views