Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो छोटा सा परिवार था, ठंड से उनलोगों का बुरा हाल थ

वो छोटा सा परिवार था,
ठंड से उनलोगों का बुरा हाल था ।
उनलोगों के तन पर वस्त्र बहुत कम था,
कड़ाके के ठंड का उनपे सितम था।

चारों तरफ सन्नाटा और अंधकार था ,
एक छोटे से तंबू पर उनलोगों का अधिकार था।
बिस्कुट वैगरह के पन्नी जलाकर हाथ सेकते 
और सोते हैं ,
कंपकपाती ठंड हवाओं की मार से रोते हैं ,बिलखते हैं ।
ऐसा वो बता रहे थे
आस -पास  हाथ सेक रहे यात्रियों से अपना दुख 
जता रहे थे #NojotoQuote ठंड की मार
वो छोटा सा परिवार था,
ठंड से उनलोगों का बुरा हाल था ।
उनलोगों के तन पर वस्त्र बहुत कम था,
कड़ाके के ठंड का उनपे सितम था।

चारों तरफ सन्नाटा और अंधकार था ,
एक छोटे से तंबू पर उनलोगों का अधिकार था।
बिस्कुट वैगरह के पन्नी जलाकर हाथ सेकते 
और सोते हैं ,
कंपकपाती ठंड हवाओं की मार से रोते हैं ,बिलखते हैं ।
ऐसा वो बता रहे थे
आस -पास  हाथ सेक रहे यात्रियों से अपना दुख 
जता रहे थे #NojotoQuote ठंड की मार