क्या हो रहा है नहीं पता, क्यूं हो रहा है नहीं पता, कौन बदला नहीं पता, क्यूं बदला नहीं पता, तुम बदले या किस्मत नहीं पता, रिश्ते बदले या मोहब्बत नहीं पता, सोच बदली या समय बदला, या मेरे लिए तेरा हृदय बदला, कौन कितना कब बदलेगा, देखा जायेगा कोई जब बदलेगा, लेकर याद तेरी दूर तक आ चले हैं हम। बुरा लगे या भला तुम्हें पर अब बदले हैं हम।। ©Er Abhishek Sharma #GuzartiZindagi #Badla #Hindi #Love #Woh Pratibha Tiwari(smile)🙂