Nojoto: Largest Storytelling Platform

यार तुम बिन मेरा दिल विराना सा लगता है। देखो ना मे

यार तुम बिन मेरा दिल विराना सा लगता है।
देखो ना मेरा प्यार, बेहद पुराना सा लगता है।

 बहुत तड़प कर रोता रहता है मेरा ये दिल,
तभी तो यार मुझे हर साम बेगाना सा लगता है।

खोया रहता हूं बस तेरी ही प्यारी ख्यालों में,
इसलिए तो सभी मुझे अनजाना सा लगता है।

नहीं किसी से रिश्ता है और नहीं किसी से नाता
तभी तो यहां के लोग नया जमाना सा लगता है।

 यार जिस दिन लिखता हूं तेरे लिए नई गजल,
उस दिन मुझे मौसम बेहद सुहाना सा लगता है।

यार जब भी सुनता हूं तेरी मीठी मीठी बाते,
 तब तब मुझे प्यार की सुंदर गाना सा लगता है।

यार तुम बिन मेरा दिल विराना सा लगता है।
देखो ना यार मेरा प्यार, बेहद पुराना सा लगता है।

©_Ram_Laxman_ #chaand #hindi_poetry #hindi_shayari #hindi_quotes #hindi_poem #hindi_kavita #hindigazal #Nozoto @durgesh patel
यार तुम बिन मेरा दिल विराना सा लगता है।
देखो ना मेरा प्यार, बेहद पुराना सा लगता है।

 बहुत तड़प कर रोता रहता है मेरा ये दिल,
तभी तो यार मुझे हर साम बेगाना सा लगता है।

खोया रहता हूं बस तेरी ही प्यारी ख्यालों में,
इसलिए तो सभी मुझे अनजाना सा लगता है।

नहीं किसी से रिश्ता है और नहीं किसी से नाता
तभी तो यहां के लोग नया जमाना सा लगता है।

 यार जिस दिन लिखता हूं तेरे लिए नई गजल,
उस दिन मुझे मौसम बेहद सुहाना सा लगता है।

यार जब भी सुनता हूं तेरी मीठी मीठी बाते,
 तब तब मुझे प्यार की सुंदर गाना सा लगता है।

यार तुम बिन मेरा दिल विराना सा लगता है।
देखो ना यार मेरा प्यार, बेहद पुराना सा लगता है।

©_Ram_Laxman_ #chaand #hindi_poetry #hindi_shayari #hindi_quotes #hindi_poem #hindi_kavita #hindigazal #Nozoto @durgesh patel