Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुन लो अरज़ मोरी शेरों वाली माँ बिगड़ी मोरी बना दो 

सुन लो अरज़ मोरी शेरों वाली माँ
बिगड़ी मोरी बना दो 
मज धार में फसी है मोरी जीवन की नैया 
तुम्ही पार लगा दो शेरों वाली माँ 
पहाड़ों वाली माँ 
बिगड़ी मोरी बना दो 
सुन लो अरज मोरी शेरों वाली माँ 
बिगड़ी मोरी बना दो।

चिंतित मन है व्याकुल नयना 
हृदय को मेरे न आये सुख चैना 
कब से पुकारू तुझे निहारू 
दर्शन को तेरी तरसी हैं अँखिया 
लीला अपनी दिखाओं शेरों वाली माँ 
पहाड़ों वाली माँ
बिगड़ी मोरी बना दो
सुन लो अरज़ मोरी शेरों वाली माँ 
बिगड़ी मोरी बना दो।

ये जग झूठा तुम हो सच्ची 
भाये है मन को तेरी ही भक्ति
मैं हूँ बालक तुम हो मैया 
हर लेती हो भक्तों की पीड़ा 
कष्ट मेरे मिटाओ शेरों वाली माँ
पहाड़ों वाली माँ 
बिगड़ी मोरी बना दो
सुन लो अरज़ मोरी शेरों वाली 
बिगड़ी मोरी बना दो।

©Poonam Nishad
  #jaymatadi #WriterPoonamNishad #Poetry #Nojoto #hindiwriters