जो कहते है घर के बडो को भूख कम लगती है, पता करनी है सच्चाई रसोई चलाकर देखिए! जो फेंक देते हैं खाना कूडेदान मे अक्सर, गरीब के घर कभी जाकर देखिए! जो करते है शिकायत घर की आमदनी की, चंद रोज इक रुपया कमाकर देखिए! अक्ल ठिकाने आ जायेगी तुम्हारी एक बात से, गहन सर्दी मे कभी खेत पर जाकर देखिए! शर्म आती हैं जिन्हे बाप के फटे कुर्तो से, टैग वो अपने कपडो के उठाकर देखिए! जो कहते है कुछ नहीं किया हमारे लिये, भूखे पेट कभी फूटपाथ पर जाकर देखिए! जो मांगते है हिसाब पिता के त्यागो का, तो कभी पांव के छालो को सहलाकर देखिए! कितना सुकू मिलता है उसको बिन तेरी धन दौलत के, वो बस प्यार का भूखा है लगे लगाकर देखिए! • Alone_hemant #dilsekalamtak