Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल दो पल तुमसे कुछ बात कर ली जाए छोटी सी मुलाकात

पल दो पल 
तुमसे कुछ बात कर ली जाए 
छोटी सी मुलाकात कर ली जाए 
शाम की चाए तेरे नाम कर ली जाए 
कुछ बीते लम्हो की याद कर ली जाए 
जो रह गयी थी अधूरी वो बात कर ली जाए 
करके कुछ अलग ये मुलाकात भी यादगार कर ली जाए 
पल दो पल कुछ बात कर ली जाये ।।

इज़ाजत दो अगर तुम 
तो प्यार का इज़्हार कर 
वो बात भी कर ली जाए 
लिखता हू रोज  तुम्हे 
अपने शब्दों मे 
चलो मेरी लिखी हुई 
किताब पढ़ ली जाए 
चलो पल दो पल कुछ बात कर ली जाए ।।

अगर कबूल करो तुम मोहब्बत को मेरी 
तो उस निशानी ए मोहब्बत पर बात कर ली जाएं 
उस पर ही कुछ बात कर ली जाए 
पल दो पल कुछ बात कर ली जाए ।।

Bs.ani📝 #paldopal #shayari #nojototrending #trending #nojoto #nojotooriginal #poem
पल दो पल 
तुमसे कुछ बात कर ली जाए 
छोटी सी मुलाकात कर ली जाए 
शाम की चाए तेरे नाम कर ली जाए 
कुछ बीते लम्हो की याद कर ली जाए 
जो रह गयी थी अधूरी वो बात कर ली जाए 
करके कुछ अलग ये मुलाकात भी यादगार कर ली जाए 
पल दो पल कुछ बात कर ली जाये ।।

इज़ाजत दो अगर तुम 
तो प्यार का इज़्हार कर 
वो बात भी कर ली जाए 
लिखता हू रोज  तुम्हे 
अपने शब्दों मे 
चलो मेरी लिखी हुई 
किताब पढ़ ली जाए 
चलो पल दो पल कुछ बात कर ली जाए ।।

अगर कबूल करो तुम मोहब्बत को मेरी 
तो उस निशानी ए मोहब्बत पर बात कर ली जाएं 
उस पर ही कुछ बात कर ली जाए 
पल दो पल कुछ बात कर ली जाए ।।

Bs.ani📝 #paldopal #shayari #nojototrending #trending #nojoto #nojotooriginal #poem