Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी इस सफेद वर्दी पर दाग बहुत है जुर्म का तो पता

मेरी इस सफेद वर्दी पर दाग बहुत है 
जुर्म का तो पता नहीं पर इल्ज़ाम बहुत है ,
फरिश्ता कहता है वो मरीज मुझे जब वो ठीक हो जाता है 
पर काम  अगर थोड़ा सा भी बिगड़ जाए , इसमें बदनाम करने वालों के नाम बहुत है 
मेरी इस सफेद वर्दी पर दाग बहुत है ।

नहीं झिझकते है वो परिजन इक पल भी हांथ उठाने से 
दो पल पहले ही जिसने मुझे फरिश्ता बना दिया था
लोगो को लगता है कि दिन भर बैठी रहती हूं मै 
पर इंजेकशन लगाने के अलावा भी मेरे पास काम बहुत है 
मेरी इस सफेद वर्दी पर दाग बहुत है ।

मानवता की सेवा करना कर्तव्य है मेरा 
उन कांपते हुए हंथो का सहारा हूं मै 
अपने दर्द को भूलकर तुम्हारे  मरहम लगाने आती हूं मै 
पर मेरे रह पर भी चोटो के निशान बहुत है ।

मेरी इस सफेद वर्दी पर दाग बहुत है 
जुर्म का तो पता नहीं पर इल्ज़ाम बहुत है 

by Rinki Pal
मेरी इस सफेद वर्दी पर दाग बहुत है 
जुर्म का तो पता नहीं पर इल्ज़ाम बहुत है ,
फरिश्ता कहता है वो मरीज मुझे जब वो ठीक हो जाता है 
पर काम  अगर थोड़ा सा भी बिगड़ जाए , इसमें बदनाम करने वालों के नाम बहुत है 
मेरी इस सफेद वर्दी पर दाग बहुत है ।

नहीं झिझकते है वो परिजन इक पल भी हांथ उठाने से 
दो पल पहले ही जिसने मुझे फरिश्ता बना दिया था
लोगो को लगता है कि दिन भर बैठी रहती हूं मै 
पर इंजेकशन लगाने के अलावा भी मेरे पास काम बहुत है 
मेरी इस सफेद वर्दी पर दाग बहुत है ।

मानवता की सेवा करना कर्तव्य है मेरा 
उन कांपते हुए हंथो का सहारा हूं मै 
अपने दर्द को भूलकर तुम्हारे  मरहम लगाने आती हूं मै 
पर मेरे रह पर भी चोटो के निशान बहुत है ।

मेरी इस सफेद वर्दी पर दाग बहुत है 
जुर्म का तो पता नहीं पर इल्ज़ाम बहुत है 

by Rinki Pal
anujrajput2797

Anuj Rajput

Bronze Star
New Creator