Nojoto: Largest Storytelling Platform

राहुलनामा 🌼°•°☆°•°🌼 भ्राता श्री को शब्दांजलि अर

राहुलनामा
🌼°•°☆°•°🌼

भ्राता श्री को शब्दांजलि अर्पित
🍃°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°🍃

क्या लिखूं आपके तारीफ़ में मैं,
मेरे पास पर्याप्त न शब्दागार हैं।
बस चंद शब्दों में अगर कह दूँ तो,
भईया आप स्वयं में एक संसार हैं।

मेरे "भ्रात" हैं और "गुरु" भी,
प्रेरणास्रोत हैं और प्रोत्साहक भी।
हैं हर तरह के गुणों से परिपूर्ण,
कवि, अभिनेता और अध्यापक भी।

अलग ही अंदाज़ है सत्य को समाज में रखने का,
आप मिथ्या के समर्थक नहीं, सत्यवादी हैं।
कोई फ़र्क नहीं पड़ता आज पर अतीत के सायों का,
आप वर्तमान के परिदृश्यों में जीनें के आदी हैं।

आप हैं सबके पसंदीदा कलमकार "कवि राहुल पाल" 
आपकी हर एक विधा में लिखनें की कला बड़ी निराली है।
हाँ शायद छोटा-सा ही रह जाए "हृदय" काव्यांजलि का सफ़र,
पर भ्राता श्री आपकी अनुजा आपको कभी न भूलनें वाली है।
-रेखा "मंजुलाहृदय"

©Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" #राहुलनामा #गुरु_पूर्णिमा
 #Nojoto  #नामा
 #testimonial-2nd For Rahul Dada
#प्रशंसापत्र #NojotoWriter 
#मंजुलाहृदय 
#Rekhasharma 
#KRP कवि राहुल पाल
राहुलनामा
🌼°•°☆°•°🌼

भ्राता श्री को शब्दांजलि अर्पित
🍃°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°🍃

क्या लिखूं आपके तारीफ़ में मैं,
मेरे पास पर्याप्त न शब्दागार हैं।
बस चंद शब्दों में अगर कह दूँ तो,
भईया आप स्वयं में एक संसार हैं।

मेरे "भ्रात" हैं और "गुरु" भी,
प्रेरणास्रोत हैं और प्रोत्साहक भी।
हैं हर तरह के गुणों से परिपूर्ण,
कवि, अभिनेता और अध्यापक भी।

अलग ही अंदाज़ है सत्य को समाज में रखने का,
आप मिथ्या के समर्थक नहीं, सत्यवादी हैं।
कोई फ़र्क नहीं पड़ता आज पर अतीत के सायों का,
आप वर्तमान के परिदृश्यों में जीनें के आदी हैं।

आप हैं सबके पसंदीदा कलमकार "कवि राहुल पाल" 
आपकी हर एक विधा में लिखनें की कला बड़ी निराली है।
हाँ शायद छोटा-सा ही रह जाए "हृदय" काव्यांजलि का सफ़र,
पर भ्राता श्री आपकी अनुजा आपको कभी न भूलनें वाली है।
-रेखा "मंजुलाहृदय"

©Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" #राहुलनामा #गुरु_पूर्णिमा
 #Nojoto  #नामा
 #testimonial-2nd For Rahul Dada
#प्रशंसापत्र #NojotoWriter 
#मंजुलाहृदय 
#Rekhasharma 
#KRP कवि राहुल पाल