Nojoto: Largest Storytelling Platform

जित के लिए* जित के लिए । दिल में जुनून होना चा

जित के लिए*




जित के लिए ।
दिल में जुनून होना चाहिए
खुदा पर भी थोड़ा यकिन होना चाहिए।।


आजमाती है जिंदगी।
बिन बताए नये नये तरिको से,
मगर तुम्हें, हर कदम पर संभल कर चलना चाहिए।।


जित के लिए ।
दिल में जुनून होना चाहिए
कुदरत का हर इम्तहान कब्बुल होना चाहिए।।


मुश्किलो से ज्यादा खुद पे यकिन होना चाहिए।
रास्तों के पत्थर से तुम्हें मंजिल की सीढ़ीयां बनानी आनी चाहिए।।


जित कि किमत चाहें जो  हो।
हर हालात के लिए तुम्हें तैयार रहना चाहिए।।


हर शक को छोड़ कर, खुद पर यकिन करना चाहिए।
अंज़ाम जो भी हो...
 तुम्हें उसे स्विकारना  चाहिए।।


जित मिलती नहीं है 
यूंही किसी को 
होंसला ज़बाब दें तब भी लड़ना चाहिए।।

©pinky sharma 💕 #nojoto_hindi #pswrites_dil_se  #HiddenWriter #hindi_shayari #hindi_poetry 
#freebird
जित के लिए*




जित के लिए ।
दिल में जुनून होना चाहिए
खुदा पर भी थोड़ा यकिन होना चाहिए।।


आजमाती है जिंदगी।
बिन बताए नये नये तरिको से,
मगर तुम्हें, हर कदम पर संभल कर चलना चाहिए।।


जित के लिए ।
दिल में जुनून होना चाहिए
कुदरत का हर इम्तहान कब्बुल होना चाहिए।।


मुश्किलो से ज्यादा खुद पे यकिन होना चाहिए।
रास्तों के पत्थर से तुम्हें मंजिल की सीढ़ीयां बनानी आनी चाहिए।।


जित कि किमत चाहें जो  हो।
हर हालात के लिए तुम्हें तैयार रहना चाहिए।।


हर शक को छोड़ कर, खुद पर यकिन करना चाहिए।
अंज़ाम जो भी हो...
 तुम्हें उसे स्विकारना  चाहिए।।


जित मिलती नहीं है 
यूंही किसी को 
होंसला ज़बाब दें तब भी लड़ना चाहिए।।

©pinky sharma 💕 #nojoto_hindi #pswrites_dil_se  #HiddenWriter #hindi_shayari #hindi_poetry 
#freebird