पूर्णिमा की रात हर किसी ने तेरे बारे में लिखा, मेरे चाँद .. और मैं ? सिर्फ़ तुझे निहारती रही.. बहुत पीछे रह गयी ना मैं ? तेरी ख़ूबसूरती ना लिखी ना क़ैद की.. बस एक टूक देखती रही प्यार दिल में भर के .. तेरा ध्यान अब मेरी ओर कैसे होता ? मैंने तो सिर्फ़ और सिर्फ़ तुझे देखा .. #चाँद #पूर्णिमा #निहारना #yqbaba #yqdidi