Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी को दिल की बात कहना चाहते हो। क्या मिल गया वो

किसी को दिल की बात कहना चाहते हो।

क्या मिल गया वो जिसको दिल से पाना हैं तुम्हें,
बिताए क्या कभी उसके साथ प्यार भरे लम्हें।

दिल बेताब हो गया देखते ही उसकी झलक,
और हम उसी जगह खड़े रहे झपके भी नहीं पलक।

प्यार कि सोगाते वार कर,
बेइंतहा प्यार कर।

तेरा ही होगा तो तुझे मिलेगा,
 रब चाहेगा तो वो कदम से कदम चलेगा।
किसी के दिल में रहना चाहते हो
 तो पहले उसे दिल में समाने दो,
फिर उस के पास अपनी दिल की बात जानें दो।
प्यार सच्चा होगा तो, मिलेगा यकीन रखना,
पर प्यार को सौदेबाज़ी ना समझना।

©jyoti gurjar #Dilmein 
#Nojoto 
#Morning 
#Tea 
#Pyar 
#Love 
#Dil 
#isaq
किसी को दिल की बात कहना चाहते हो।

क्या मिल गया वो जिसको दिल से पाना हैं तुम्हें,
बिताए क्या कभी उसके साथ प्यार भरे लम्हें।

दिल बेताब हो गया देखते ही उसकी झलक,
और हम उसी जगह खड़े रहे झपके भी नहीं पलक।

प्यार कि सोगाते वार कर,
बेइंतहा प्यार कर।

तेरा ही होगा तो तुझे मिलेगा,
 रब चाहेगा तो वो कदम से कदम चलेगा।
किसी के दिल में रहना चाहते हो
 तो पहले उसे दिल में समाने दो,
फिर उस के पास अपनी दिल की बात जानें दो।
प्यार सच्चा होगा तो, मिलेगा यकीन रखना,
पर प्यार को सौदेबाज़ी ना समझना।

©jyoti gurjar #Dilmein 
#Nojoto 
#Morning 
#Tea 
#Pyar 
#Love 
#Dil 
#isaq
janviigurjar7511

jyoti gurjar

Bronze Star
New Creator