रास्ते सब राहों का है खेल ज़िन्दगी, है कैसी पेलम-पेल जिंदगी,, तब कई मंज़िले मिलती हैं, जब करती है ये मेल ज़िन्दगी,, कोई खींचे ज़रा ढकेल ज़िन्दगी लगी हुई है सेल ज़िन्दगी,, वैसे तो दिल में कसक नहीं, बस बनी हुई है रेल ज़िन्दगी,, सब राहों का है खेल ज़िन्दगी, है कैसी पेलम-पेल ज़िन्दगी महफ़िल में वीरानों में वे बुनियादी अफ़सानों में मैं भंवरा गुल से बिछड़ गया नहीं मिलूंगा इन बागानों में मुद्दत से साथ नहीं पाया मेरे दिल को कोई नहीं भाया किस किस की मैं अब क़दर करूँ जब छोड़ गया अपना साया अंजाने पथ पर दौड़ रही बनकर बेगानी खेल ज़िन्दगी सब राहों का........... मेरी कलम से....💐💐#ज़िन्दगी #हक़दार #एक_तरफ़ा_प्यार #दिल #हालात #बेक़ाबू #बचपन #गुल्लक #इज़ात #दोस्त #इंसाफ #दाग #दोस्ती #वापिस #NojotoHindi #teriyaden #sad #love #alone #emotional #you #brokenheart #nojotohindi #nojotoshala #nojoto #romance #poems #quotes #friends #mothers #kiran