जब दिल कभी कर देता है थोड़ी सी बेवफ़ाई। तो क्या करने से फ़ायदा मोहब्बत की लबों और आँखों से गोयाई।। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "गोयाई" "goyaa.ii" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है बोलना, बोला जा रहा है एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है speaking. अब तक आप अपनी रचनाओं में बोलना शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द गोयाई का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- कहीं गोयाई के हाथों समाअत रो रही है कहीं लब-बस्ता रह जाने की हसरत रो रही है