मन में मैं अपने बहुत से सवालात रखती हूँ, जो हैं सागर से भी गहरे ऐसे खयालात रखती हूँ, अपनों के लिये मन में जज़्बात रखती हूँ, हूँ छोटी मगर दिल में पूरी कायनात रखती हूँ, अपनी बोली में आब-ए-हयात सी मिठास रखती हूँ, अपनें आलचकों को भी मैं अपनें पास रखती हूँ, होती हूँ जब रूबरू ख़ुदा से तो एक फ़रियाद रखती हूँ, अपनें बुजुर्गों की कही हुई सारी बातें याद रखती हूँ, खुद पर मैं हमेशा विश्वास रखती हूँ, ख़ुदा से मिलने की एक छोटी सी आस रखती हूँ, जीवन में कुछ कर गुज़रनें की आस रखती हूँ, मां-बाप को खुश रख सकूं बस यही अरमान रखती हूँ, राहों में हो जाऊं अकेले कभी तो हाथ थाम ले कोई, एक ऐसे ही जीवन साथी की तलाश रखती हूँ..।। #yqbaba #yqdidi #yqqotes #मैं_और_मेरे_अलफ़ाज़ #जिंदगी_एक_फ़लसफा