Nojoto: Largest Storytelling Platform

मां सरस्वती के आशीष से सिंचित ज्ञान की जिसे दी निर

मां सरस्वती के आशीष से सिंचित
ज्ञान की जिसे दी निर्मल धारा,
स्कंदमाता के वात्सल्य भाव समान
दिया फूलों-सा कोमल हृदय प्यारा,
लोरी की मीठी धुन जिसकी लगे
सात सुरों की सरगम का उपहार,
अपनों की रक्षा के लिए रहे तत्पर
जो धारण करे मां दुर्गा का अवतार,
मां अन्नपूर्णा का देकर स्वरूप  
दिया उसे पोषण का अधिकार,
परम पूज्य है नारी का प्रत्येक रुप
जिसमें समाया है ब्रह्मांड का सार।

देवी के नव रूपों के नव रस के 
मेल से सृजित हुई एक मूरत 
जो बनी सृष्टि का आधार,
नारी  है वो आद्यशक्ति जिसके आगे 
नतमस्तक है सकल संसार।

©Sonal Panwar
  #womeninternational #Women #womenempowerment #Women_Special #womenday #womenpoetry #Poetry #narishakti #Nojoto