Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ये बात अलग थी कि वो मेरे साथ खुश थी पर मेरे

White ये बात अलग थी कि वो मेरे साथ खुश थी पर मेरे पूछने पर बस इतना ही कहती की छोड़ो हम बस अजनबी से,पर दोस्त तो हैं ना।
ये बात अलग थी कि वो मेरे दर्द में मुझसे पहले रो देती थी और मेरी खुशी में सबसे पहले शामिल होती थी,पर मेरे पूछने पर कि क्यू करती हो ऐसा बस इतना ही कहती की छोड़ो ना हम बस अजनबी से,पर दोस्त तो हैं ना।
ये बात अलग थी कि मेरी हर जरूरत, मेरे महसूस होने से पहले पूरा कर देती थी और हर कमी मेरे बोलने से पहले ही खत्म कर देती थी,पर मेरे पूछने पर कि ऐसा क्यूं तो बस इतना कहती कि छोड़ो ना हम बस अजनबी से,पर दोस्त तो हैं ना। 
कुछ समय पहले की बात अलग थी पर अब ये बात भी अलग थी कि हम दोस्त थे क्यूंकी शायद हम एक दूसरे के लिए अजनबी भी नहीं थे।

©duggu
  #flowers #ajnabi #dost #quote #quoteoftheday ftheday