मंजिल का नहीं पता सब चले जा रहे हैं... नफरत के लालच के आग में सब जले जा रहे हैं... हवा में है ज़हर और पानी FILTER करके पी रहे हैं हम.... ये कैसी जिंदगी जी रहे हैं हम... बड़ी बड़ी इच्छाओं के पीछे भागते हैं.. उन्हीं से थक कर फिर सुकून चाहते हैं... झूठे सपनों से घायल दिल को सी रहे हैं हम... ये कैसी जिंदगी जी रहे हैं हम... HUMANITY/GAREEBI वाले POST SHARE करके खुदको अच्छा कहलाते हैं.... उन्ही को सामने देख कहते हैं _छी ये कोन लोग हैं... कहां से आते हैं... बाकी क्या है.. SOCIAL MEDIA पे तो अच्छा बन ही रहे हैं हम.... ये कैसी जिंदगी जी रहे हैं हम... आंखें बंद करके जाप कर रहे हैं... खुलते ही पाप कर रहे हैं... थोड़ा बहुत धोखा तो माफ है..भगवान का नाम भी तो ले ही रहे हैं हम... ये कैसी जिंदगी जी रहे हैं हम Ye kaisi Zindagi jee Rahe hain Hum #life #zindagi #whatislife #zindagikyahai #doublestandards