Nojoto: Largest Storytelling Platform

नियति कहती है मेरी गाथा अदालतों में मंडप सजाये है

नियति कहती है मेरी गाथा
अदालतों में मंडप सजाये है
जो चुप खड़े भगवान बने सब 
वकीलों ने मंत्र पढ़ाये है
ये कैसा तुम्हारा न्याय-ब्यवस्था
कैसी ज़मीर तुमने पाली है

पल रहे सब पापी जन 
बनाये चार दीवारों में 
नज़रो में कोई शर्म नही तो
पहना दो उन्हें चुड़िया हाथों में
मांगो में काला सिंदूर भरा जाए
नाको में नथनी डाली जाए

चार दिवारी में क्या रख्खा है जनाब
उन्हें तुरंत सजा ना दे सको तो 
नियम बनाओ,मुहर लगाओ ,के
अब इन्ही से वंश आगे बढ़ायी जाए

©@mahi आज के नियम कानूनों को देखते हुए 
नारियो को आदि शक्ति कहना अब तसल्ली देने जैसा महसूस होता है।जहा इंसानियत पता नही कहा घुनमे चला गया है ,और उनके जगह नोटों  के बंडलों ने ले लिए है।😔😔😔😔

#adishakti
नियति कहती है मेरी गाथा
अदालतों में मंडप सजाये है
जो चुप खड़े भगवान बने सब 
वकीलों ने मंत्र पढ़ाये है
ये कैसा तुम्हारा न्याय-ब्यवस्था
कैसी ज़मीर तुमने पाली है

पल रहे सब पापी जन 
बनाये चार दीवारों में 
नज़रो में कोई शर्म नही तो
पहना दो उन्हें चुड़िया हाथों में
मांगो में काला सिंदूर भरा जाए
नाको में नथनी डाली जाए

चार दिवारी में क्या रख्खा है जनाब
उन्हें तुरंत सजा ना दे सको तो 
नियम बनाओ,मुहर लगाओ ,के
अब इन्ही से वंश आगे बढ़ायी जाए

©@mahi आज के नियम कानूनों को देखते हुए 
नारियो को आदि शक्ति कहना अब तसल्ली देने जैसा महसूस होता है।जहा इंसानियत पता नही कहा घुनमे चला गया है ,और उनके जगह नोटों  के बंडलों ने ले लिए है।😔😔😔😔

#adishakti
anilmahipal5134

@mahi

Silver Star
Growing Creator