कोई और नहीं पर, तू कारण है तेरे दुःखों का, तू कारण है तेरी निष्फलताओ का, तू कारण है तेरी तकलीफों का। नहीं नहीं मैं नहीं वजह इन सभी बातों का। अगर आज नहीं तू कारण इन सब का, तो फिर कल किसी और से तू कहेगा, तू कारण है मेरे सुखों का, तू कारण है मेरी सफलताओं का, तू कारण है मेरी खुशियों का। अगर हर बात का कारण कोई और है, तो फिर क्या कारण है तेरे होने का? तू कारण है... #तूकारणहै #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #reasons #problemsandsolutions #ownyourlife #ownyourself Collaborating with YourQuote Didi