White मिलकर तुमसे तुम्हें अपने गले लगाना है सारे गिले शिकवे एक पल मे मिटाना है चीरकर अपना सीना रख देना है मुझको तू रहती है अंदर ये तुझे दिखाना है हुई है तुझसे मोहब्बत अब में क्या करूँ क्या तेरे बग़ैर ही जिन्दगी मुझे बिताना है रोज तुम्हारी यादों के सहारे जीते है एक दिन तो मुझे तुझको अपना बनाना है ©Ravikant Dushe #sad_quotes Sangeet...